रक्तदान से बढ़कर समाज में कोई सेवा नहीं – मेहताब सिद्दीक़ी

SHARE:

पुणे। होटल व्यवसायी मेहताब सिद्दीक़ी को हयात पैलेस पुणे, हिंजवडी में सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने रक्तदान शिविर में भाग लेकर समाज सेवा की भावना जागृत की। प्रख्यात होटल हयात के वैश्विक सेवा माह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एक व्यावहारिक जनरल एसोसिएट मीट की मेजबानी के दौरान विचारों का आदान-प्रदान कर जनहित में चर्चा की। वहीं होटल हयात के 14 वें वैश्विक सेवा माह के रूप में रेड प्लस ब्लड सेंटर के सहयोग से हयात प्लेस पुणे,हिंजवडी में रक्तदान शिविर में शामिल होकर एमडी मेहताब सिद्दीक़ी ने सेवा भाव से रक्तदान कर सम्मानित महसूस किया।

Advertisement

 

 

 

हयात वर्ल्ड ऑफ केयर स्वैच्छिकता से क्षेत्र में स्वास्थ्य और जनकल्याण का समर्थन कर रही है।एमडी मेहताब सिद्दीक़ी ने बताया कि हम साथ मिलकर, लोगों में जीवन-रक्षक प्रभाव डाल जरूरतमंदों तक आशा फैला रहे हैं। इस शिविर में शामिल सभी दानदाताओं और आयोजकों को उनकी उदारता और समर्थन के लिए हार्दिक से आभार व्यक्त करता हूँ। इस सार्थक उम्मीद को प्रेरणा बनाकर हम सबको एकजुट होकर रक्तदान कर समाज को जीवन का उपहार देने की सेवा भावना को जीवित रखना चाहिए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!