News Vox India
शहरस्पेशल स्टोरीस्वास्थ्य

निशुल्क चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित

बरेली। विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर बहेड़ी के मोहल्ला शेखूपुर होली चौराहा स्थित सारस्वत होमियोपैथिक क्लीनिक में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्लीनिक की संचालक डॉ रति सारस्वत ने इस शिविर में निशुल्क प्रमार्श एवं दवा वितरण की।

Advertisement

 

 

 

 

इस शिविर में अनेकों प्रकार की जटिल एवं अनुवांशिक बीमारियों,महिला संबंधित, गर्मियों में बढ़ती त्वचा संबंधित आदि बीमारियों का डॉ रति सारस्वत ने परीक्षण किया साथ ही निशुल्क होम्योपैथी दवाइयां भी दी साथ साथ ही लोगों को गंभीर रोगों से बचाव के तरीके भी बताए और नशे से दूर रहने की सलाह दी एवं नशे के आदि हो चुके लोगों का उपचार भी किया। 100 से भी ज्यादा लोगों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया ।

 

 

 

शिविर के समापन में डॉ रति सारस्वत ने कहा कि शास्त्र का निर्देश है कि पहला सुख निरोगी काया। एक स्वस्थ शरीर में ही निर्मल मन का वास होता है और यह आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि यह शिविर मानव स्वास्थ्य के हित में सफल सिद्ध होगा। इस शिविर में वरिष्ठ डॉ पंकज गौड़, वीरेंद्र दीक्षित, हसीब रिजवी, आर के पांडे जी, पूर्व नगर शिक्षक प्रभारी कृष्ण स्वरूप शर्मा जी, ताहिर पप्पू,तरुण कालरा,पंकज सारस्वत, भूपेंद्र सारस्वत, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

भगवान श्री चित्रगुप्त शोभायात्रा के जरिए कायस्थ समाज ने दिखाई एकता,

newsvoxindia

फरीदपुर में छात्र के भविष्य से खिलवाड़, स्कूल प्रबंधक ने रोकी टीसी, एबीवीपी कार्यकर्ताओं की प्रिंसिपल से नोकझोंक

newsvoxindia

Horoscope Today :आज भोलेनाथ के साथ करें भगवान विष्णु की पूजा बढेगी भौतिक सुख साधनों में समृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment