News Vox India
खेती किसानीशहर

ग्रामीणों ने आबादी से वाहर कूड़ाघर बनाए जाने की एसडीएम से लगाई गुहार

शीशगढ़। प्रधान द्वारा आबादी में कूड़ा घर बनाए जाने का विरोध कर ग्रामीणो ने कूड़ा घर को आवादी से वाहर से वाहर बनाए जाने की गुहार एसडीएम मीरगंज से लगाई है।

Advertisement

 

 

 

ग्राम बूँची की गोंटिया निवासी अशर्फी लाल,ओमप्रकाश,हिम्मत सिंह आदि ग्रामीणो ने एसडीएम मीरगंज से लिखित शिकायत की है कि उनके घरों के पास आवादी में खाली पड़ी भूमि पर ग्राम प्रधान टीन शेड का कूड़ा घर बनबा रहे हैं।कूड़ाघर आवादी में बनने से भविष्य में ग्रामीणो को भारी समस्या होगी।कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध से बच्चों व बुजुर्गो को सांस की बीमारी होने का खतरा पैदा हो जाएगा।

 

 

 

गन्दगी से गाँव में मच्छर पैदा होंगे।जिससे नई नई बीमारियां उत्पन्न होंगी।इसलिए जनहित में आवादी में बनने बाले कूड़ा घर के निर्माण को शीघ्र रुकबा कर आवादी से वाहर कूड़ा घर बनाए जाने की गुहार लगाई है।

Related posts

  धनिया – प्याज सहित  कई सब्जियों के दामों में आई है कमी  ,  बरेली के डेलापीर सब्जी मंडी में यह है भाव ,

newsvoxindia

ग्लोबल हॉस्पिटल ने मरीजों के लिए लगा निःशुल्क ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे मरीज,

newsvoxindia

वरुण गांधी ने लोकसभा चुनाव से  पहले पीलीभीत के लोगों को लिखा भावुक पत्र 

newsvoxindia

Leave a Comment