ग्रामीणों ने आबादी से वाहर कूड़ाघर बनाए जाने की एसडीएम से लगाई गुहार

SHARE:

शीशगढ़। प्रधान द्वारा आबादी में कूड़ा घर बनाए जाने का विरोध कर ग्रामीणो ने कूड़ा घर को आवादी से वाहर से वाहर बनाए जाने की गुहार एसडीएम मीरगंज से लगाई है।

 

 

 

ग्राम बूँची की गोंटिया निवासी अशर्फी लाल,ओमप्रकाश,हिम्मत सिंह आदि ग्रामीणो ने एसडीएम मीरगंज से लिखित शिकायत की है कि उनके घरों के पास आवादी में खाली पड़ी भूमि पर ग्राम प्रधान टीन शेड का कूड़ा घर बनबा रहे हैं।कूड़ाघर आवादी में बनने से भविष्य में ग्रामीणो को भारी समस्या होगी।कूड़े से उठने वाली दुर्गन्ध से बच्चों व बुजुर्गो को सांस की बीमारी होने का खतरा पैदा हो जाएगा।

 

 

 

गन्दगी से गाँव में मच्छर पैदा होंगे।जिससे नई नई बीमारियां उत्पन्न होंगी।इसलिए जनहित में आवादी में बनने बाले कूड़ा घर के निर्माण को शीघ्र रुकबा कर आवादी से वाहर कूड़ा घर बनाए जाने की गुहार लगाई है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!