News Vox India
नेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़राजनीति

बसपा ने  छोटे लाल गंगवार को दिया टिकट , शहर सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला 

बरेली : शहर  लोकसभा सीट से  नवाबगंज से रहे पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार चुनाव लड़ेंगे । इस बात की पुष्टि जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कर दी है। उन्होंने बताया कि श्री छोटेलाल गंगवार का शहर लोकसभा सीट से कन्फर्म है , अभी लखनऊ से सिर्फ घोषणा होना बाकी है। पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार ने 29 मार्च को  बसपा में अपनी आस्था दिखाते हुए अपने समर्थकों एक साथ बसपा को ज्वाइन की थी  । पूर्व विधायक  छोटे लाल ने भी बसपा से अपने  टिकट होने की पुष्टि की है।  छोटे लाल ने बताया कि वह बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के कार्यक्रम में लगे हुए है। उनका बरेली आगमन 8 अप्रैल को है। वह बरेली में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
बसपा शहर सीट से खेला करने को तैयार 
बसपा ने गंगवार प्रत्याशी उतारकर भाजपा की राह कठिन कर दी है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बसपा ने छोटे लाल गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाकर भाजपा के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है। इसका सीधा फायदा सपा उम्मीदवार को हो सकता है।वही छोटे लाल गंगवार लम्बे समय से राजनीती में लम्बे समय से  होने के साथ एक बार के विधायक भी है और उनकी अपनी समाज में भी पकड़ है। इसका मतलब यही है भाजपा के सामने कठिन हालत बन गए है।

Related posts

यूपी टॉप न्यूज : शाहजहांपुर में सड़क हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत

newsvoxindia

धनु राशि में आज चंद्रमा करेगा समृद्धि प्रदान -मछलियों को खिलाएं आटे की गोलियां ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

गुजरात की राजनीति की बड़ी खबर, 2 जून को बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

newsvoxindia

Leave a Comment