बरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मद्देनजर बरेली एवं आंवला लोकसभा क्षेत्र के नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान नामांकन के समय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्थाएं कराये जाने के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि नामांकन कक्षों में सभी कैमरे सही दिशा में लगाये जायें जो कि सुचारू रूप से चालू रहे तथा समस्त फॉर्मों के लिये अलग-अलग डेस्क बनायी जाये।इसके बाद जिला निवार्चन अधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया और समस्त व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) दिनेश, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 29