अवैध निर्माण हटवाने के लिए  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

SHARE:

शीशगढ़। रास्ते में शौचालय का टैंक और चबूतरा बनाकर ग्रामीण ने किया अवैध  कब्ज़ा।रास्ता तंग होने पर अबैध निर्माण हटवाने  को ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले  खण्ड बिकास अधिकारी शेरगढ़ से लिखित शिकायत की थी।मगर अवैध  कब्ज़ा नहीं हटा तो अब जिलाधिकारी और एसडीएम मीरगंज से ग्रामीणो ने शिकायत की है। गाँव कुतकपुर निवासी दिनेश गंगवार,झाँजन लाल,रवि कुमार,अनिल कुमार आदि ने बताया  कि उनके गाँव के भागीरथ ने अपने घर के सामने रोड पर शौचालय का टैंक और चबूतरा बनाकर अबैध निर्माण कर लिया है।जिससे रोड तंग हो गया है।
उधर इसी रोड पर ग्राम निधि से ग्राम प्रधान द्वारा सी सी रोड का निर्माण कराया जा रहा है।इसी वजह  से उन्होंने  अवैध  निर्माण हटाने को कहा तो उसनें साफ इंकार कर झगड़ा करने को अमादा हो गया।ग्रामीणो ने बताया  कि यदि रोड से अवैध  निर्माण नहीं हटवाया गया तो रोड तंग होने के साथ ही उसकी शो भी बिगड़ जाएगी। इस संबंध में ग्रामीणों ने  खण्ड बिकास अधिकारी शेरगढ़ से लिखित शिकायत की थी।कोई कार्यवाही न होने पर अब जिलाधिकारी बरेली और एसडीएम मीरगंज से गुहार लगाई है।एसडीएम ने जल्द अवैध  कब्जा हटवाने का ग्रामीणो को आश्वासन दिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!