प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप 

SHARE:

बरेली। आंवला थाना क्षेत्र के रेवती बहोड़ा खेड़ा स्टेशन के पास  गुरुवार रात को प्रेमी युगल ने  ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक प्रेमिन युगल आपस  में रिश्तेदार थे दोनों शादी भी करना चाहते थे । हालांकि परिवार के लोगों का दावा है कि उन्हें दोनों की रिश्ते की जानकारी नहीं हुई है। संभावना इस बात की है कि युवती छाया (25) और युवक सूरज (22) ने दोनों ने फोन पर बात की होगी इसके बाद ही दोनों रेवती रेवती बहोड़ा खेड़ा स्टेशन के  पास पहुंचे होंगे।

 

 

 

 

परिजनों के मुताबिक लड़की का गांव कसुमरा लकड़े के गांव से 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर है। लड़की छाया के पिता का कहना है कि उनकी लड़की लगभग 7 बजे के आसपास घर से निकल गई थी। और करीब 11 बजे पुलिस द्वारा उन्हें घटना होने की जानकारी मिली थी। सूरज के पिता डोरी लाल का कहना है कि उन्हें दोनों के रिश्ते के बार मे कोई जानकारी नहीं है। छाया उनके रिश्तेदारी में जरूर है। दोनों परिवार घटना के बाद से बेहद दुखी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों परिवार ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में तो नहीं थे पर जवान बच्चों के  खोने का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा  था।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!