यूपी के – बदायूं जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र के एक वार्ड में मंगलवार शाम अपने परिवार के साथ खाना खाकर 15 वर्षीय किशोरी सो गई थी। तो रात में वह अपने मकान के पास प्लांट में बने शौचालय में बने बाथरूम में शौच को गई। तो वहां पहले से घात लगाए बैठे कस्बे के तीन लोगों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और बार्ड के ही अपने खाली पड़े मकान में ले गए और फिर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
Advertisement
दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को छत से खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया और अपने-अपने घर चले गए। उधर परिजनों की आंख खुली तो किशोरी को गायब देख परिजनों के होश उड़ गए। तुरंत परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया। तो किशोरी प्लांट में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। जिसके तन पर कपड़े नहीं थे और किशोरी खून से लथपथ थी। सीओ दातागंज ने बताया कि आज दोपहर को एक लड़की को छत से

Author: newsvoxindia
Post Views: 21