शीशगढ़ में कैंसर से एक अधेड़ की और मौत

SHARE:

शीशगढ़। कस्बा निवासी कैंसर पीड़ित अधेड़ की आज दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गईं। लगातार दूसरे दिन दो कैंसर रोगियों की मौत से कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल है।मात्र तीन माह के अन्दर कैंसर जैसी घातक बीमारी से तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं।मृतक बशीर अहमद इदरीशी उम्र लगभग 60 वर्ष का मंगलवार देर शाम दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गईं।मृतक के भतीजे अजहरुद्दीन ने बताया कि उनके चाचा बसीर अहमद को 5 माह पूर्व दिल्ली में डाक्टर ने जांच के बाद गले के कैंसर की पुष्टि की थी।दिल्ली के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

 

 

 

इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गईं।तीन माह पूर्व चचेरे भाई जलालुद्दीन उर्फ जल्लू की मुँह के कैंसर से मौत हो चुकी हैं।उनका इलाज लखनऊ के पीजी अस्पताल में चल रहा था।सोमवार को मोहल्ला पड़ाव निवासी गंठा इदरीशी 40 वर्ष की दिल्ली के अस्पताल में ब्लड कैंसर से इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।तीन माह के अन्दर तीन कैंसर रोगियों की मौत से कस्बे के लोगों में दहशत है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!