News Vox India
शहर

शीशगढ़ में कैंसर से एक अधेड़ की और मौत

शीशगढ़। कस्बा निवासी कैंसर पीड़ित अधेड़ की आज दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गईं। लगातार दूसरे दिन दो कैंसर रोगियों की मौत से कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल है।मात्र तीन माह के अन्दर कैंसर जैसी घातक बीमारी से तीन लोगों की मौत हो चुकी हैं।मृतक बशीर अहमद इदरीशी उम्र लगभग 60 वर्ष का मंगलवार देर शाम दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गईं।मृतक के भतीजे अजहरुद्दीन ने बताया कि उनके चाचा बसीर अहमद को 5 माह पूर्व दिल्ली में डाक्टर ने जांच के बाद गले के कैंसर की पुष्टि की थी।दिल्ली के निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

Advertisement

 

 

 

इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गईं।तीन माह पूर्व चचेरे भाई जलालुद्दीन उर्फ जल्लू की मुँह के कैंसर से मौत हो चुकी हैं।उनका इलाज लखनऊ के पीजी अस्पताल में चल रहा था।सोमवार को मोहल्ला पड़ाव निवासी गंठा इदरीशी 40 वर्ष की दिल्ली के अस्पताल में ब्लड कैंसर से इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।तीन माह के अन्दर तीन कैंसर रोगियों की मौत से कस्बे के लोगों में दहशत है।

Related posts

यह तुम्हारा धंधा, क्यों हमे मरवाओगे , जानिए आजम ने मीडिया को यह कहकर साधा निशाना,

newsvoxindia

दबंगो ने धारदार हथियार से हमलाकर दो युवकों को किया घायल

newsvoxindia

शिवयोग में बसंत पंचमी सरस्वती पूजा से खुलेंगे सफलता के मार्ग, जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

Leave a Comment