रोज़ा इफ़्तारी के दस्तरख्वान सवाब के साथ साथ मोहब्बतो को भी बढ़ावा देते है….

SHARE:

बरेली .रमज़ान के दूसरे अशरे के मौके पर हाजी ई.अनीस अहमद ख़ाँ ने मलिक इंक्लेब स्थित अपने आवास पर इस्तेमाहि रोज़ा इफ़्तार का आयोजन किया,इस मौके पर उन्होंने कहा कि रोज़ा इफ़्तारी के दस्तरख्वान सवाब के साथ साथ मोहब्बतो को भी बढ़ावा देते हैं,माहे रमज़ान हमे परहेज़गारी की सीख देता है और ज़रूरतमंदो की मदद करने, उनका ख़्याल रखना चाहिये कोशिश हो कि जैसे खाने पीने चीज़ हम सब इस्तेमाल करते वैसे ही दूसरों को दे,रमज़ान की बरकतों से अल्लाह रोज़दारो को नेहमते अता करता हैं, रोज़ा इफ्तार के मौके पर विधायक अताउर्रहमान,जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी वारसी,प्रो जाहिद ख़ाँ, मो कलीमुद्दीन,शुजा खान,अर्शी अहमद खान,शमीम सुल्तानी,क़दीर अहमद,खालिद खान,असलम खान ,इक़बाल खान,सुब्हान खान,बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ आदि रोज़ेदार शामिल रहे।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!