पानी की टंकी मे जल निगम की टीम ने पकड़ी अनियमितताएं, ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई 

SHARE:

शीशगढ़। कस्बे में करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट से जल निगम के द्वारा पानी की टंकी का कार्य चल रहा है। अक्टूबर 2024 तक कार्य पूर्ण होने का समय निर्धारित है। आधे से ज्यादा काम भी लगभग पूरा हो चुका है। बृहस्पतिवार को जल निगम के अधिकारी  निरीक्षण के लिए पहुंचे तो टंकी की ड्राइंग पर ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों के हस्ताक्षर नहीं मिले। कस्बे में बिछाई गई पाइपलाइन में भी तमाम खामियां मिली। जिसे लेकर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जताई।

 

 

 

उन्होंने टंकी पर मौजूद रहने वाले कर्मचारियों से कहा कि ड्राइंग के अनुरूप कार्य क्यों नहीं हो रहा है। पैसा कैसे निकल रहा है। इतना बड़ा भ्रष्टाचार कैसे हो रहा है।जल निगम के अधिकारी कटियार ने बताया कि निरीक्षण में तमाम कमियां मिली है।मानक के अनुरूप काम नहीं हो रहा था।ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी गई है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!