सपा ने संजीव यादव को लोकसभा प्रभारी बनाकर दी बड़ी जिम्मेदारी

SHARE:

बरेली।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के महासचिव संजीव यादव को बरेली लोकसभा का प्रभारी बनाया गया है, इस मनोनयन से समाजवादी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है । संजीव यादव की क्षेत्र में काफी लोकप्रिय  होने के साथ यादव और मुस्लिमों सहित  हर धर्म जाति के लोग जुड़े है ,साथ ही उनका संगठन में काम करने का पुराना अनुभव भी है , जो लोकसभा चुनाव में काम आयेगा।

Advertisement

 

 

 

संजीव यादव को नई  जिम्मेदारी मिलने पर जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, शहजिल  इस्लाम,अताउर रहमान, भगवत सरन गंगवार,वीर पाल सिंह यादव,संजीव कुमार सक्सेना, प्रमोद बिष्ट,महिपाल सिंह यादव,  हैदर अली,आदि ने मुबारक बाद दी हैं ।

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!