कायस्थ चेतना मंच का वैवाहिक परिचय सम्मेलन 17 मार्च को 

SHARE:

बरेली। कायस्थ चेतना मंच द्वारा आयोजित 14वां विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 17 मार्च  को प्रातः 10 बजे से मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज, बरेली के प्रांगण में होगा।इस सन्दर्भ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन पदाधिकारियों द्वारा उपजा प्रेस क्लब पर किया गया। कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना ने बताया कि 17 मार्च का यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को समर्पित होगा।

 

 

इसके मुख्य अतिथि वन्य एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार, बरेली सांसद संतोष कुमार गंगवार एवं आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप रहेंगे।इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप मे रामपुर विधायक आकाश सक्सेना, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, विधान परिषद सदस्य जयपाल सिंह व्यस्त, बरेली महापौर उमेश गौतम, एडिशनल कमिशनर पुलिस (उ0 प्र0) श्रीमती कल्पना सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पटेल, गोरखपुर की महापौर डॉ० मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, रोटरी के गवर्नर सी. ए. राजन विद्यार्थी रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक पवन सक्सेना करेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!