शीशगढ़। नन्द के बेटे की शादी में शामिल होने आई महिला के साथ शादी में आए दूसरे रिस्तेदार ने सोते हुए चारपाई पर बुरी नियत से दबोचकर मुँह दबाकर बलात्कार किया।पीड़िता ने पति के साथ शीशगढ़ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है।जनपद रामपुर के थाना मिलक निवासी पीड़िता ने वताया कि वह 10 मार्च को अपनी नन्द के बेटे की शादी में शामिल होने थाना शीशगढ़ के एक गाँव आई थी।पति साथ नहीं आए थे। आरोप है कि 11 मार्च को महिला बरामदे में चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर अपने छोटे बच्चे के साथ सोई थी।
रात्रि में लगभग 12 बजे थाना हाफिजगंज के गाँव सिनोर निवासी देवेन्द्र पुत्र छोटेलाल मच्छरदानी हटाकर महिला की चारपाई पर आ गया।आरोपी ने महिला को बुरी नियत से दबोच लिया।विरोध करने पर आरोपी ने महिला का मुँह दबा कर उसके साथ जबरन बलात्कार किया।और मौका पाकर मौके से भाग गया।पीड़िता ने घटना की सूचना रात में ही फोन से पति को दी।पीड़िता ने पति के साथ शीशगढ़ पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर महिला को मेडिकल को जिला अस्पताल भेजा है।जोरजबरदस्ती में महिला के गले और गाल पर चोटें आई हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 34