News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

पूर्वोत्तर रेलवे के 6 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, 26 फरवरी को होगा वर्चुअल उद्घाटन

बरेली :  मोदी सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे  इज्जत नगर मंडल  के 6 स्टेशनों का करोड़ों रूपए खर्च करके कायाकल्प होगा ।  इन 6 स्टेशनों में पूर्वोत्तर रेलवे के चार स्टेशन और दो उत्तराखंड खंड के स्टेशन शामिल है।  हालांकि सरकार कुल मिलाकर  सरकार उत्तर प्रदेश के 11 स्टेशनों के पुनर्विकास कराने जा रही है। देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी 26 फरवरी को करीब 12 बजकर 15 मिनट पर  इन सभी स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।  इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने कार्यक्रम की जानकारी साझा करने के लिए एक प्रेसवार्ता की , इस दौरान डीआरएम रेखा यादव ने कहा  कि सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत  रेलवे की सेवाओं को और बेहतर किया है।
इसी क्रम में  इज्जत नगर मंडल  के 6 स्टेशनों  को पुनर्विकास प्रस्तावित है।  जिनका देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को शिलान्यास और लोकार्पण किया जायेगा।इन 6  स्टेशनों में  कन्नौज स्टेशन 15.2 करोड़ , गुरसहाय स्टेशन 10.9 करोड़ ,बरेली सिटी स्टेशन 10.9 करोड़ ,पीलीभीत स्टेशन 16.67 करोड़ , उत्तराखंड के टनकपुर स्टेशन को 15.9 करोड़ ,काशीपुर स्टेशन को 10.7 करोड़ से पुनर्विकास प्रस्तावित है। उन्होंने यह भी कहा कि  इज्जत नगर मंडल  के सभी प्रस्तावित 6 स्टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया एवं रेलवाटिका   , प्रकाश व्यवस्था ,मॉर्डन टॉयलेट , दिव्यांगजनों के लिए रैंप  ,प्लेटफार्म पर वाटर बूथ , प्लेटफार्म 2 -3 पर जीपीएस घडी , मोबाइल चार्जिंग एवं साइनेज ,सिगनल एवं दूरसंचार ,यात्रियों को आगमन प्रस्थान की जानकारी  देने के साथ अन्य  आधुनिक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएगी जाएंगी।
उन्होंने  बताया कि  उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे वही स्कूल के बच्चों को भी  रेलवे से सम्बंधित से संबंधित अच्छी पेंटिंग तैयार करने वाले छात्र छात्राओं को भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा सम्मानित कराया जाएगा।

Related posts

पैरेंट्स आज से ही बदल लें अपनी ये 10 आदतें, वरना बर्बाद हो सकता है बच्चों का फ्यूचर,

newsvoxindia

मोहल्ला माली के चौक पर गणेश की प्रतिमा की विधि विधान से हुई स्थापना ,

newsvoxindia

प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी भाजपा : सुषमा खर्कवाल

newsvoxindia

Leave a Comment