अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से पार्टी को एकजुट होकर चुनाव लड़ाने की अपील
बरेली : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आंवला से टिकट कटने से नाराज चल रहे अगम मौर्य को मना लिया है। अगम मौर्य का सपा अखिलेश यादव ने कद बढ़ाते हुए लखनऊ से चार्टर प्लेन से बरेली तक लाये। बताया जा रहा है कि जब अगम मौर्य चार्टर प्लेन से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उतरे तो उनके चहेरे पर गजब के उत्साह होने के हंसी थी। अखिलेश यादव ने बरेली एयरपोर्ट पर चेंज ओवर के दौरान पूर्व विधायक , वर्तमान विधायक सहित सपा के वर्तमान एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी से मुलाकात की।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मुरादाबाद जाते समय बरेली एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे आगमन हुआ । इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एयरपोर्ट पर पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की जिसमें उन्होंने सभी को एकजुट होकर पार्टी चुनाव में लगने के लिए कहा अखिलेश यादव ने कहा कि जनता त्रस्त है महंगाई से बेरोजगारी से इसलिए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में जाकर पार्टी के लिए वोट व सहयोग मांगना है।

समाज का हर वर्ग समाजवादी पार्टी की ओर देख रहा है पार्टी एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगी तो जीत हर हालत में होगी ।इस मौके पर मुख्य रूप से अताउर रहमान , वीरपाल सिंह यादव , शहजिल इस्लाम , शिव चरन कश्यप , शमीम खां सुल्तानी , भगवत सरन गंगवार , सुल्तान बेग , इस्लाम साबिर , महिपाल यादव , दीपक शर्मा ,अगम मौर्य , विजयपाल सिंह , राजेश अग्रवाल , शुभलेश यादव , मो कलीमुदीन , मयंक शुक्ला , रविंदर यादव , शिवप्रताप यादव मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 19