कार्यकर्त्ता पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए काम करें :  मंत्री सुरेश राणा 

SHARE:

बरेली : भाजपा  कार्यालय पर बरेली लोकसभा संचालन की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि क्लस्टर प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा रहे। बैठक में बरेली लोकसभा संचालन समिति के  कार्यकर्ता व विधानसभा के प्रभारी व संयोजक उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए क्लस्टर प्रभारी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय के लिए सभी को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओ को लोकसभा संचालन समिति में जिम्मेदारी मिली है। वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी मेहनत से करे। सभी क्षेत्रों में प्रभावी मतदाताओं से जन सम्पर्क करें। सभी कार्यकर्ता अपने काम को पहचाने व काम का वर्गीकरण कर सफल बनायें।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक विजय के साथ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का काम करें।बरेली सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो अपने घोषणा पत्र को पूरा करती है.  उन्होंने कहा की एक-एक वोट की कीमत को पहचानते हुए संचालन समिति के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता पूरी मेहनत से चुनाव में लगे।जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि अगर हम हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का काम करे तब हम लोकसभा की 370 सीट व एनडीए को 400 से अधिक लोकसभा सीट जीता सकते है।
इस अवसर पर क्लस्टर प्रभारी व पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, बरेली सांसद संतोष गंगवार, जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, महानगर अध्य्क्ष अधीर सक्सेना, विधायक डॉ डी सी वर्मा, डॉ एमपी आर्य, पूर्व मंत्री बहोरन लाल मौर्य, लोकसभा प्रभारी राकेश गुप्ता, लोकसभा संयोजक राजकुमार शर्मा, सह संयोजक डॉ के एम अरोरा, सोमपाल शर्मा, प्रभु दयाल लोधी, निर्भय गुर्जर, विष्णु शर्मा,नीरेंद्र सिंह राठौर, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी बंटी ठाकुर, अजय सक्सेना, अंकित शुक्ला, इंदु सेठी, डॉ मीनाक्षी गंगवार, मेघनाथ सिंह कठेरिया, देवेंद्र जोशी आदि  मौजूद  रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!