बरेली। मीरगंज में आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला (द्वितीय चरण) का आयोजन किया गया।विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में मुख्य अतिथि विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख मीरगंज उपस्थिति रहे। रोजगार मेला में कुल 07 कंपनियों ने प्रतिभाग किया, रोजगार मेले में कुल 139 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें आई कंपनियों द्वारा 60 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड अधिकारी मीरगंज, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 , आई0टी0आई0 स्टाफ सहित कौशल विकास स्टाफ एवं सेवायोजन स्टाफ आदि मौजूद रहा।

Author: newsvoxindia
Post Views: 12