मुमताज अली,
बहेड़ी। बहेड़ी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को सिविल जज जूनियर डिवीजन विजय शंकर गौतम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर बहेड़ी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शकील अहमद गुरु एडवोकेट, महासचिव सूरजपाल गंगवार एडवोकेट, कोषा अध्यक्ष रीतराम मौर्य एडवोकेट ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
यहाँ तहसील सभागार बहेड़ी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सिविल जज जूनियर डिवीज़न विजय शंकर गौतम ने कहा कि वार हुए बेंच के बीच बेहतर तालमेल होने से वादकारों को सही व समय से न्याय मिलेगा।
इस दौरान बार के सभी पदाधिकारियों का फूल मलाएं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण समरोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से सीरीश मल्होत्रा अध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश एवं बरेली बार अध्यक्ष मनोज हरित एडवोकेट ने शिरकत की।
इस मौके पर बहेड़ी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पातीराम गंगवार एडवोकेट, पूर्व महासचिव रामस्वरूप गंगवार एडवोकेट, कृष्ण अवतार शर्मा एडवोकेट, भूप कुमार गुप्ता, अंशु गंगवार, ज्ञान सिंह, महेंद्रपाल गौतम, डी एल गौतम, केसर गंगवार, अमीना एडवोकेट, साबिर रजा, दीपचंद पांडे, मनदीप सिंह, गुरबाज सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, नवीन सक्सेना, नरेंद्र गंगवार, मनोज गंगवार, जगदीश शरण, लईक अहमद, फिरोज अकरम, राजीव सिंह, ललित शर्मा, रविंद्र गंगवार, राजू गंगवार, दीपक गुप्ता, धर्मपाल सिंह, जगदीश गुर्जर, राजेश सक्सेना, कमाल अहमद, मोहम्मद अशरफ, दिव्यांशु गुप्ता, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद अशरफ, अनिल बाबू समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
