हज़रत अमीन मियाँ के कुल शरीफ़ में  बड़ी संख्या  में अकीदतमंद शामिल हुए

SHARE:

बरेली। मलूकपुर लाल मस्जिद स्थित दरगाह हज़रत सय्यद अमीन मियाँ भल्ले शाह मियाँ रहमतुल्लाह अलेह पर 100 वां उर्स ए मुबारक के मौके पर आज सुबह कुरआन ए पाक तिलावत से हुई,अकीदतमंदों ने मज़ार शरीफ़ पर हाज़री देकर गुलपोशी व चादरपोशी की,सुबह 10 महफ़िल ए समां में फ़नकारों ने बुज़ुर्गों की शान-ओ-शख्सियत को अपने कलामों पेश किया,रंग शरीफ़ के बाद कुल शरीफ़ की नज़र पेश की गई,ख़ुसूसी दुआ में मुल्क व आवाम की सलामती,खुशहाली,तरक़्क़ी,कामयाबी,तमाम परेशानियों से निजात,आपसी भाईचारे के लिये दुआएं खैर की गई।

Advertisement

 

जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने बताया कि दरगाह हज़रत सय्यद अमीन मियाँ भल्ले शाह मियाँ रहमतुल्लाह अलेह पर बना सुलतान ए हिन्द हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज के गुम्बद का नक्शा बना रहा आकर्षण का केंद्र,खास तौर से अकीदतमंद दरगाह का गुम्बद देखने आ रहे है जो दरगाह हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ की तरह दिख रहा है।दरगाह पर बने सुल्तान ए हिन्द ख़्वाजा गरीब नवाज़ के गुम्बद के नक्शे को बनाया हैं ।

 

 

 

 

बरेली वालों ने हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ की मोहब्ब्त का इज़हार किया हैं।  अब हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ के गुम्बद के नक्शे का दीदार हज़रत सय्यद अमीन मियाँ की दरगाह पर भी कर सकते हैं।दरगाह के सज्जादानशीन अब्दुल क़य्यूम मियाँ ने सभी हाज़रिने महफ़िल का शुक्रिया अदा किया और तबर्रूक बाँटा।इसी के साथ तीन रोज़ा ए उर्से पाक समापन हो गया।दरगाह पर हाज़री देने वालो में सज्जादानशीन अब्दुल क़य्यूम मियाँ, जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी,हाजी साकिब रज़ा ख़ाँ,बिलाल खान,शाहबाज़ वारसी,रज़ी अनवर,हाजी अज़मी शकील सीटू,फाहद जीशान,फैज़ान रज़ा,शमीम खान,ज़फ़र अनवर,आशी,मुन्ना,चंदा आदि सहित बड़ी तादाद में अकीदतमंदों शामिल रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!