News Vox India
धर्मशहर

बरेली से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू , पढ़े यह खबर ,

बरेली : परिवहन विभाग ने बरेली से अयोध्या तक रामभक्तों को पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए
प्रतिदिन 2 बसों का संचालन आज से अयोध्या से शुरू हो गया है।इस मौके पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने नारियल तोड़कर बरेली से अयोध्या चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर बरेली से अयोध्या के लिए रवाना किया। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया, बरेली रीजन से सात बसें अयोध्या को चलाई जानी थी।

Advertisement

 

 

जिसमें बदायूं से दो और पीलीभीत डिपो की एक बस का संचालन शुरु किया जा चुका है। गुरुवार को बरेली सेटेलाइट से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल दोपहर एक बजे बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया । दो एसी और दो साधारण बसें अयोध्या को चलेंगी।

 

भाजपा कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज यह मेरा सौभाग्य है नाथ नगरी से पहली बार अयोध्या के लिए शुरू हो रही पहली बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए अयोध्या धाम में जाने वाले राम भक्तों को यात्रियों को उनका सफर की शुभकामनाएं प्रभु राम उन पर कृपा करें वही आने वाला समय सनातन धर्म का है।

Related posts

बहेड़ी की फिजा खराब करने के आरोपी पुलिस के रडार पर , जल्द हो सकती है कार्रवाही ,

newsvoxindia

नड्डा का हिमाचल में सरकार बनाने का दावा,

newsvoxindia

किसान को गाय ने पटक कर किया घायल ,अस्पताल में भर्ती 

newsvoxindia

Leave a Comment