फिटनेस एडिक्शन के खिलाड़ियों ने नार्थ  मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग में मनवाया अपना लोहा 

SHARE:

मयूर तलवार ,

 


बरेली।  दिल्ली में  14 जनवरी को आयोजित हुई  नार्थ  मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में  फिटनेस एडिक्शन जिम के खिलाड़ी  मोहम्मद सलीम ,शाकिर ने अपने अपने  वजन वर्ग में प्रथम  पुरस्कार जीत कर बरेली शहर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में यूपी , दिल्ली ,हरियाणा सहित कई राज्यों के खिलाडियों ने भाग लिया था पर बरेली के खिलाड़ी सभी राज्यों के खिलाड़ी पर भारी पड़ते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। खिलाडियों के बरेली पहुंचने पर कई जिम के कोचों ने दोनों खिलाड़ियों के लिए भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए  कहा कि आगे भी  दोनों अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।  प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिय फिटनेस एडिक्शन के निदेशक अमित शर्मा, कोच शोएब हुसैन, राहुल मिश्रा, सहिल ने दोनों खिलाड़ियों को अपनी बधाई दी है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!