बाइक से गांजे को खपाने वाला युवक गिरफ्तार ,6 किलो गांजा बरामद

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छह किलो गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।पुलिस ने छह किलो गांजा के अलावा अपाची बाइक और एक छुरा भी बरामद किया है।

Advertisement

 

सीओ नितिन कुमार ने सर्विलांस की मदद से गांजा तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा करने का दावा किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सुबह करीब दस बजे थाना भोजीपुरा के गांव बैकुंटापुर निवासी नासिर उर्फ पप्पू खां को पुलिस ने बाइक समेत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।तलाशी लेने पर उसके पास से करीब छह किलो गांजा बरामद किया गया है। जबकि उसके गांव निवासी उसका दूसरा साथी दिलशाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

 

सीओ हाइवे नितिन कुमार के मुताबिक पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया वह और उसका साथी दिलशाद ट्रक चालक है।उड़ीसा से बड़ी मात्रा में गांजा खरीदकर लाते है। उसको अपाची बाइक से भोजीपुरा फतेहगंज पश्चिमी समेत पूरे जिले में खपाते है।सोमवार को भी शंखा आगरास रोड से गांजा सप्लाई करने जा रहे थे।लेकिन पकड़े गए। सीओ हाइवे ने बताया फरार दिलशाद को गिरफ्तार करके सर्विलांस टीम की मदद से गिरोह का खुलासा किया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!