News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

स्काईवॉक पर जल्द शहरवासियों को सफर के साथ सेल्फी लेने का भी मिलेगा मौका ,

  • मेयर उमेश गौतम ने नगर आयुक्त के साथ स्काईवॉक का किया निरीक्षण , सब कुछ मिला दुरस्त 

बरेली :  शहर को नई पहचान स्काईवॉक की रूप में मिलने वाली है।  स्काई वॉक का निर्माण इसी माह के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।  इस बीच स्काई वॉक  निर्माण के संबंध सवाल उठाते हुई ख़बरें मीडिया पर आ चुकी है। इसी क्रम में स्काई वॉक की गुणवत्ता परखने के लिए सोमवार 2 बजे के आसपास मेयर उमेश गौतम और नगर आयुक्त निधि वत्स  संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और स्काई वॉक की गुणवत्ता परखी जिसमें सब कुछ ठीक ठाक मिला।  वही मेयर उमेश गौतम ने कहा कि 2024 में बरेली वासियों को स्काईवॉक के रूप में एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है जिसमें लोग यहां आएंगे और फोटो भी खिचवाएंगे  ।  11 करोड़ की लागत से बना रहे स्काईवॉक का कार्य अंतिम चरणों में है।

 

जानकारी के मुताबिक  नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स समेत मेयर उमेश गौतम अपने लाव लशकर के साथ पटेल चौक पहुंचे। इस बीच नगर आयुक्त व मेयर ने स्काईवॉक पर लगें मार्बल पत्थर को देखा उसके बाद आगे की ओर बढ़े।  नगर आयुक्त और  मेयर ने दूसरे छोर पर उतरते वक़्त सीढ़ियों कों देखा जीने पर लगने वाले पत्थर कुछ जगह से टूटे थे। जिसको बदलवाने का निर्देश दिया। मेयर उमेश गौतम ने बताया कि लगातार शिकायतें मिल रही थी कि छोटे पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसको लेकर स्काईवॉक का निरीक्षण किया गया लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं। स्काईवॉक पर बेहतरीन काम किया गया है। जल्द ही बरेली वासियो को इस पर आनंद लेने का अवसर मिलेगा। 2024 के लिए बरेली के लोगों को नई सौगात मिलने जा रही है जिस पर सफ़र भी होगा और फोटो भी खिंचवाई जाएगी।

 

Related posts

घर में घुसकर बुजुर्ग को बंदरों  ने किया घायल , बंदरो के हमले में एक मासूम की हुई थी मौत 

newsvoxindia

सभी मनोरथों को पूर्ण करने के लिए आज शिव योग में करें हनुमान जी की पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

शिवांश शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक लाकर मारी बाजी

newsvoxindia

Leave a Comment