घर खाली कराने के लिए जेठानी ने देवरानी की कर दी पिटाई , पीड़िता ने मामले की पुलिस से की शिकायत

SHARE:

बरेली । बदलते दौर में रिश्ते कमजोर है। कभी बेटा बाप पर हाभी हो जाता है कभी बेटी मां पर हाभी जो जाती है। यह वजह है जो मामले घर पर ही निपट सकते है। वह पर पुलिस और कचहरी पर जाकर निपट रहे है। बरेली के किला थाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां जेठानी ने अपने बेटों के साथ मिलकर देवरानी की पिटाई कर दी।

Advertisement

 

 

पीड़िता के मुताबिक मकान पर कब्जा करने के इरादे से आज सुबह जेठानी और उनके लड़कों ने मारपीट शुरू कर दी । इस घटना महिला के कई गुम चोट आई है। महिला ने थाना किला में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के जिला अस्पताल भेजा है।

थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला सुर्खा बानखाना निवासी यासीन की पत्नी मेहरुन निशा ने बताया सुबह घर में काम कर रही थी उसकी जेठानी जमीला उसके लड़के अमन और इमरान ने लात घुसो से मेहरून निशा की पिटाई कर दी । पीड़िता ने यह भी बताया कि जेठानी मकान पर कब्जा करना चाहते हैं जिस कारण हम लोगों को घर से निकालने को लेकर आए दिन ग्रह क्लेश करते रहते है।

 

 

आज सुबह गाली दे रहे थे विरोध करने पर जिठानी और उनके लड़को ने पिटाई कर दी । पीड़िता मेहरून निशा ने थाना किला में तहरीर दी है।साथ ही पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!