बरेली । किला थाना क्षेत्र की रहने वाली फिरदौस पत्नी स्वर्गीय हसीन मियां ने डीएम दफ्तर को एप्लिकेशन देकर बताया कि उसने अपनी बहू और बेटे के चाल चलन ठीक नहीं होने के चलते चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है। इन दोनों के प्रति उसकी भविष्य में कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इस बात की जानकारी उसके द्वारा कचहरी में भी दी है।
महिला ने बहू बेटे को चल अचल संपत्ति से किया बेदखल
महिला मामले की सूचना देने डीएम दफ्तर पहुंची
महिला ने तहसील में बहू बेटे के बारे में जानकारी

Author: newsvoxindia
Post Views: 20