सुमेधा गुप्ता को चांसलर मेडल से दिल्ली में किया गया सम्मानित

SHARE:

प्रेस विज्ञप्ति…

बरेली की  डॉक्टर सुमेधा गुप्ता को राम मनोहर लोहिया इस्टीट्‌यूट ऑफ मेडिकल साइसेस, लखनऊ में आयोजित  प्रथम दीक्षान्त समारोह में उनके MBBS मे ऑल राउन्ड सर्वोच्च प्रदर्शन  के लिए सर्वोच्च मेडल चांसलर मेडल से सम्मानित किया गया ।

समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधापति महामहिम श्रीमती आनन्दी बेन पटेल रहीं। उक्त समारोह में प्रदेश के राज्य मंत्री श्री मयंकेवर शरण सिंह एवं मुख्य अतिथि, अध्यक्ष मेडिकल एकेडमी एवं निदेशक इंस्टीट्‌यूट ऑफ लिवर एवं बाइलरी साइस पद्‌मभूषण, शिव कुमार सरीन् उपस्थित आदि मौजूद रहे।

बरेली की बेटी डॉक्टर सुमेधा गुप्ता की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के  कुलपति प्रो के पी सिंह ने डॉक्टर सुमेधा गुप्ता प्रोफेसर अर्चना गुप्ता सहित पूरे परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!