News Vox India
बाजारशहर

कुतुबखाना ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाने को लेकर फड़ वाले और व्यापारी आये आमने सामने,

बरेली में फड़ वाले और व्यापारी आये आमने सामने

Advertisement

दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस से दुकानों को लेकर की शिकायत

बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे दोनों पक्ष के लोग

 

 

बरेली ।सिविल लाइन्स में निर्माणाधीन कुतुबखाना ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगाने को लेकर फड़ वाले और व्यापारी आये आमने सामने आ गए है। फड़ वालों का कहना है कि वह पुल के निर्माण होने से पहले अपनी फड़ की दुकान लगाते रहे है जिसका अब दुकानदार विरोध कर रहे है। वही दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन ने पुल के नीचे किसी भी तरह के अवैध कब्जे और अतिक्रमण पर रोक लगा रखी है। इस वजह से वह फड़ वालों का विरोध कर रहे है। शुक्रवार 2 बजे के आसपास फड़ वाले और पुल के आसपास दुकान चलाने वाले दोनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे और अपने पक्ष में अपनी अपनी बातें रखी।

  1. बरेली में फड़ वाले और व्यापारी आये आमने सामने
  2. दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस से दुकानों को लेकर की शिकायत
  3. बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंचे दोनों पक्ष के लोग

Related posts

बहेड़ी में प्रेमी युगल के  शव गेहूं के खेत से बरामद ,आत्महत्या की आशंका

newsvoxindia

सेंट मैरी स्कूल में क्रिसमस का पर्व मनाया धूमधाम से,

newsvoxindia

एक करोड़ 25 लाख कीमत की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

newsvoxindia

Leave a Comment