News Vox India
खेलनेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहर

वाईएमसीए ने शतरंज महोत्सव का किया आयोजन ,ओपन कैटेगरी में अंकित सेन को मिला पहला स्थान 

बरेली।  फरीदपुर के फ्यूचर कॉलेज में शतरंज महोत्सव  का प्रतियोगिता का आयोजन किया।  इस प्रतियोगिता में 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया और यूपी के विभिन्न शहरों से 30 रेटेड प्लेयर ने भाग लिया। दिल्ली, गाजियाबाद,लखीमपुर,बदायूं,शाहजहांपुर,  मेरठ,गोरखपुर आदि के खिलाड़ियों ने भाग लिया। पहली बार फरीदपुर में शतरंज टूर्नामेंट में 51000 रुपए की इनाम राशि रखी गई। ओपन कैटेगरी में पहला स्थान अंकित सेन,दूसरा स्थान शिवा गौतम, तीसरा स्थान मनजीत सिंह को मिला। अंडर 13 में उत्कर्ष सिरोही पहला स्थान, कुश दूसरा स्थान, सक्षम सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisement

 

अंडर-19 में ऋषभ सक्सेना पहला स्थान, गीतांशु जायसवाल दूसरा स्थान और आकाश शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वेटरन कैटेगरी में दीपक रस्तोगी पहला स्थान, अमित मल्होत्रा दूसरा स्थान,संजीव किशोर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेस्ट स्कूल की ट्रॉफी गांधीनगर पब्लिक स्कूल, मुरादाबाद और सोबती पब्लिक स्कूल, बरेली को दी गई। बेस्ट कोच की ट्रॉफी उत्तम राउत जीएनपीएस मुरादाबाद और मानस्थली स्कूल,बरेली को दी गई| पुरस्कार का वितरण डॉक्टर शिवराम शर्मा और नरेंद्र शर्मा जी ने किया। आयोजकों में आमोद जॉन, अभिषेक चरन, वेद प्रकाश, सूर्यकांत, और अनूप कुमार मौजूद रहे।

Related posts

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन , छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा       

newsvoxindia

खबर अपडेट हो रही है ….फतेहगंज में गुमशुदा का मिला शव , पुलिस मामले की जांच में जुटी 

newsvoxindia

बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत एक घायल ,

newsvoxindia

Leave a Comment