बहेड़ी के स्वदेशी इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान में लगी आग की घटना  के कारणों का पता लगाने के लिये डीएम ने दिये निर्देश,

SHARE:

 

बरेली। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ तहसील बहेड़ी की बाजार में स्वदेशी इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी आग का निरीक्षण किया ।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आग कैसे लगी , के कारणों का पता लगाया जाये और जन सामान्य में जागरण किया जाये ताकि आगे ऐसी घटना को रोका जा सके ।

 

 

जिलाधिकारी ने कहा कि आग की सूचना मिलते ही जनपद के अन्य तहसील , उत्तराखंड के जनपद व भारतीय सेना के दमकल मौके पर भेजने हेतु त्वरित कदम उठाये गये और एक साथ कई दमकल मौक़े पर पहुँच जाने के कारण आग पर काबू पा लिया और अग्निकांड में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने घटनास्थल पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आग बुझ जाने के बाद भी आग के कारण उक्त परिसर में बढ़े तापमान के सामान्य होने तक उक्त प्रतिष्ठान को प्रतिबंधित रखा जाए, ताकि किसी अन्य अनहोनी को रोका जा सके ।

निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन , उप जिलाधिकारी बहेड़ी, क्षेत्रधिकारी पुलिस, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!