नागरिक सुरक्षा कोर ने मनाया स्थापना दिवस

SHARE:

बरेली। जिलाधिकारी एवं नागरिक सुरक्षा के नियंत्रक रविन्द्र कुमार ने नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस समारोह के साप्ताहिक कार्यक्रम के चौथे दिन कलेक्ट्रेट परिसर नागरिक सुरक्षा बरेली के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन किया। बाद में जिलाधिकारी ने  नागरिक सुरक्षा द्वारा लागये गये रक्तदान शिविर को देखा गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डेनस को सम्मानित भी किया गया।

 

 

उप निदेशक नागरिक सुरक्षा राकेश मिश्रा ने बताया कि रक्तदान शिवीर का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपराहन 3 बजे तक किया गया। जिसमें 156 से अधिक वार्डेन व उनके परिचितों ने रक्तदान किया है। इस शिविर में बरेली नागरिक सुरक्षा के उप नियन्त्रक राकेश मिश्रा, चीफ वार्डेन राजीव शर्मा, सहायक उप नियन्त्र पंकज कुदेशिया, सहायक उप नियन्त्रक प्रमाद डागर पूरे समय शिविर में रहकर वार्डेन्स का हौसला बढ़ाया अपितु स्वयं भी रक्तदान किया।

 

उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वालों में डिजिटल वार्डेन रंजीत वशिष्ट, डिविजनल वार्डेन दिनेश यादव , डिविजनल वार्डेन शलेन्द्र चन्द्र पाण्डे सहित बड़ी संख्या में वार्डेनस ने रक्तदान किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!