News Vox India
शहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

डीएम ने अभियान चलाकर अवैध बसों के संचालन बन्द कराने के दिये निर्देश,

पशुधन मंत्री ने भी मामले पर लिया था संज्ञान

Advertisement
,

बरेली । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज नगर मजिस्ट्रेट, संभागीय परिवहन अधिकारी एवं सहायक परिवहन अधिकारी, अधिकारी आदि के साथ कैम्प कार्यालय में बैठक की।जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध बसों के संचालन एवं छात्र छात्राओं के स्कूली बसों की वैधता व मानक , जीएसटी अपवंचन, महानगर में यातायात व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।

 

 

जिलाधिकारी ने अवैध रूप से और नियम विरुद्ध संचालित बसों का संचालन बन्द करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को भी परेशानी हो रही है साथ ही राजस्व की भी हानि हो रही है। अतः अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को मोटर अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवा की जाए।उन्होंने निर्देश दिए की जो स्कूली वाहन बिना फिटनेस व परमिट और मानक अनुसार नहीं चल रहे है। अभियान चला कर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवायी की जाए।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक यातायात, संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

पशुधन मंत्री ने एसपी ट्रेफिक को मामले के संबंध में संज्ञान लेने को लेने को दिये थे निर्देश,

 

 

Related posts

न्यूजवॉक्स की खबर पर लगी मोहर : बरेली में अब सर्किल हाइवे भी , पढ़े यह पूरी खबर 

newsvoxindia

सौभाग्य योग में केसर मिश्रित जल से भोलेनाथ का करें -अभिषेक बरसेगी असीम कृपा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

गणतंत्र दिवस पर प्रेस क्लब ने निकाला शांति मार्च , नगर में हुए शानदार कार्यक्रम 

newsvoxindia

Leave a Comment