किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म , पुलिस ने लिखा मुकदमा ,

SHARE:

बरेली : इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक  किशोरी को कुछ युवकों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला।   पीड़िता की मां ने  इस संबंध में इज्जतनगर पुलिस  तहरीर देकर मामले  शिकायत की हैं।  घटना की जानकारी होते ही हिन्दू संगठन करणी सेना जुड़े लोग भी पहुंच गए ।  पीड़िता के साथ करणी सेना के जिलाध्यक्ष  ठाकुर राहुल भी इज्जतनगर थाने पहुंचे और मामले में पुलिस से  कार्रवाई की मांग की।  करणी सेना के ठाकुर  राहुल  बताया कि किशोरी की मां  भीख मांगने का काम करती है।
उसके साथ चार युवकों ने दुष्कर्म किया था , जिसके चलते वह गर्भवती हो गई थी , जब उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई तो वह पीड़िता के साथ थाने पहुंचे है।  पीड़िता की मां ने भी इज्जतनगर थाने में दी गई तहरीर में भीमनगर के चार आरोपियों के बारे में बताया  है साथ ही किशोरी के युवती के गर्भवती होने की बात भी कही है।
इज्जतनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 376 डी ,506 ,पास्को के एक्ट के तहत मामला दर्ज  करके मामले की जांच शुरू कर दी है।सीओ अनीता श्रीवास्तव  ने मीडिया को बताया कि  इज्जत नगर में एक नाबालिग़ के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई है।  परिजनों के मुताबिक नाबालिग़ गर्भवती है पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है साथ ही मुकदमा पंजीकृत कर  एक आरोपी को भी हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!