News Vox India
शहर

कार ओवरटेक करते समय ट्रक में घुसी , चार घायल

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी के  दिल्ली हाइवे पर पर कार ओवर टेक करते समय ट्रक ट्राला के आगे हिस्से में घुसकर क्षतिग्रस्त हो गयी।उसमें बैठे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए।कार की हालत देखकर मामूली घायल होने पर लोग इसे चमत्कार से कम नही मान रहे है। मंगलवार को बरेली मिशन कैम्पस निवासी अरविंद सेमल,उनकी पत्नी सुनीता सेमल,दो बेटे गुनगुन,अर्पित सेमल कार के द्वारा रामपुर के लोहा से लौट रहे थे।

Advertisement

 

 

कार अर्पित सेमल चला रहे थे।दोपहर के समय स्थानीय क्षेत्र के हाइवे बैगुल नदी पुल के पास आगे जा रहे ट्रक ट्राला से उन्होंने ओवर टेक किया तो ट्रक चालक ने आगे हिस्से को कार की साइड में अचानक मोड़ दिया।जिससे कार सीधे आगे के हिस्से में घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

 

 

 

हादसे की तेज आवाज पर इकट्ठे हुए राहगीरों ने कार में फसे एक ही परिवार के पिता,माता,दोनो बेटों को निकाला।लेकिन सभी को मामूली चोटे आयी।चालक अर्पित सेमल जरूर मामूली घायल हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस कार और ट्रक को थाना ले गयी।

Related posts

हमें गांधी -लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए : डीएम  शिवाकांत द्विवेदी

newsvoxindia

कुर्क हो सकती है समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया की संपत्ति,

newsvoxindia

सीएम धामी बरेली में आज भरेंगे हुंकार , भाजपाई जुटे रैली की तैयारी में

newsvoxindia

Leave a Comment