बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सोमवार को दुर्गा नवमी के अवसर पर बालिकाओं की गीत-संगीत की प्रतियोगिता क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय सभागार में हुई। जिसमें बीस से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में सुहानी प्रथम,साक्षी द्वितीय तथा रिया समर्थ तृतीय स्थान पर रहे जबकि जूनियर में छवि प्रथम,राधिका द्वितीय, माही और परी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों को क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, प्रकाश चंद्र सक्सेना , निर्भय सक्सेना और इन्द्र देव त्रिवेदी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी बच्चों को उनकी मनपसंद की चीजें ख़िलाई गईं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 3