बरेली : बरेली में मूसाराम इंटरप्राइजेज ने अपना विस्तार किया हैं। सिविल लाइन में डीएम आवास के पास एक नया शो रूम खोला हैं। इस शो रूम खोले जाने से शहरवासियों को शहर के अंदर कार खरीदने और उसकी खूबियां जानने के लिए मौका मिलेगा ताकि लोग अपने अनुभव और खूबियों के मुताबिक किसी भी समय पर जाकर कार को देख सकें और उसे खरीद सके। डीएम आवास के पास बनाये गए महिंद्रा के शो रूम में आपको कंपनी के सभी प्रोडक्ट एक छत के नीचे मिल सकेंगे और ग्राहक सुरक्षा की भावना के साथ कभी भी शो रूम पर जा सकेगा।
आज मुसाराम के नए शोरूम का महिंद्रा एंड महिंद्रा के नार्थ जोन रोबिन दास ने नए शो रूम का उद्घाटन किया। इस मौके पार मूसाराम इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक दिनेश अग्रवाल ने रोबिन दास को अपने उपक्रम की विस्तार भवि एवं वर्तमान योजनाओं को भी बताया।
मूसाराम इंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक दिनेश अग्रवाल ने कहा कि उनका बरेली में दूसरा शोरूम हैं।
इसका सीधा सा मकसद से ग्राहक को शहर के अंदर ही कार खरीदने का मौका मिल सके। उन्हें उम्मीद है कि उनके नए शोरूम को पहले से चल रहे शोरूम की तरह ही बरेली वासियों का प्यार मिलेगा।
महिंद्रा कार बाजार में दिखा रही हैं अपना दम
महिंद्रा लगातार देश के कार बाजार में अपनी भागीदारी बढ़ाते जा रही हैं। महिंद्रा ने अपनी कारों में अड्डास के फीचर से सभी का ध्यान खरीदा हैं। कार का माइलेज भी पहले से बेहतर हैं। साउंड सिस्टम को बेहतर किया हैं । कार में बैठने वाली सवारी के लिए सीटों को बढ़ाने और कारों के मॉडल को बेहतर किया हैं। बाजार में महिंद्रा की कार xuv700 , और स्कार्पियो बिग डैडी को काफी पसंद किया जा रहा हैं । इन दोनों मॉडलों के दिवाली पर ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद भी जताई जा रही हैं।
