बरेली । बरेली मंडल डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 29 अक्टूबर को IMA Auditorium में निर्धारित है जिसके तहत जगह जगह सभी जिलों में ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑडिशन चल रहे है। पहला ऑफलाइन ऑडिशन एलियन डांस एकेडमी बरेली, दूसरा ऑडिशन नटराज डांस इंस्टीट्यूट शाहजहांपुर में ,तीसरा ऑडिशन मूव मेकर्स डांस एकेडमी मॉडल टाउन में किया गया था।आखिरी ऑडिशन इसका देव डांस एकेडमी जौनपुर बदलापुर मे 15 October 2023 को किया गया।
बता दें कि राजेश तिवारी देव डांस एकेडमी के ओनर है और आनंद कोरियोग्राफर है। डांस स्पोर्ट्स भारत एसोसिएशन बरेली यूनिट की अध्यक्ष मनदीप कौर(निर्देशक एंड फाउंडर ऑफ बरेली डांस स्टूडियो, प्रेसिडेंट ऑफ जुगनू ए होप इन द डार्क सोसायटी) ने बताया की अभी ऑफलाइन और ऑनलाइन ऑडिशंस चल रहे है। इस चैंपियनशिप में बच्चों के साथ साथ सुपर मॉम भी पार्टिसिपेट कर रही है।
आशीष मिश्रा बरेली डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन बरेली यूनिट के सेक्रेटरी है। देव डांस एकेडमी में ऑडिशंस सक्सेसफुली हुए और बहुत ही बेहतरीन बच्चों का टैलेंट देखने को मिला।
