बरेली। जिला उद्यान अधिकारी अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में बरेली जनपद के कृषकों के लिये बीज उत्पादन हेतु आलू बीज का आवंटन प्राप्त हो चुका है,। आलू की प्रजाति कुफरी चिप्सोना-1, कुफरी चिप्सोना-3, कुफरी आनन्द सीड साइज का मूल्य 3325 रुपये प्रति कुंतल व कुफरी आनन्द ओवर साइज का मूल्य 2655 रुपये प्रति कुंतल है।
Advertisement
जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक ने यह भी बताया किआलू बीज नकद मूल्य पर विक्रय किया जायेगा। कृषक आलू बीज प्राप्त करने हेतु कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, डेलापीर बरेली से सम्पर्क स्थापित कर आलू आरक्षित करा सकते हैं। आलू बीज वितरण प्रथम आवक प्रथम पावक की पद्धति पर किया जायेगा। कृषक आलू बीज प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, भूमि की खतौनी के प्रपत्रों की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 17