पाक की टीम का नीदरलैंड से महामुकाबला आज,

SHARE:

हैदराबाद । एशिया की एक और दमदार पाक क्रिकेट टीम का मुकाबला आज नीदरलैंड से हैं। पाक का विश्वकप में नीदरलैंड पर जीत दर्जकर अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगा । पाक अभी तक वनडे मुकाबले में नीदरलैंड से कोई मैच नहीं हारा है साथ ही उसके पास क्रिकेट खेलने का पुराना अनुभव हैं जबकि नीदरलैंड एक नई नवेली टीम हैं। नीदरलैंड को अभ्यास मैच भी बारिश के चलते खेलने को नहीं मिले हैं।

Advertisement

 

 

नीदरलैंड अपने तेज गेंदबाजों के सहारे पाक पर जीत दर्ज करना चाहेगा । हालांकि पाक टीम का अभ्यास मैचों में गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हैं। गेंदबाज राउफ अभी भी विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे है। वही पाक की टीम को हैदराबाद के क्रिकेट प्रशसंकों का साथ मिलने की उम्मीद है। इस बात का भी फायदा पाक को होने की उम्मीद है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!