स्वच्छता अभियान में अधिकारियों ने जमकर बहाया पसीना, मंडलायुक्त ने भी अभियान में की भागीदारी,

SHARE:

 

पीलीभीत ।गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल डीएम पीलीभीत प्रवीण कुमार लक्षकार सहित जिले के कई प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में एक घंटा से अधिक समय तक साफ सफाई अभियान चलाया गया ।

मंडलायुक्त सहित डीएम पीलीभीत ने हाथों में झाड़ू लेकर साफ सफाई कर श्रमदान किया । जिले के सभी अधिकारियों ने भी झाड़ू फावड़ा लेकर गांधी सभागार के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया। इस दौरान कुछ अधिकारी अभियान की शुरुआत में थके हुए नजर आये फिर उन्होंने अभियान में अपनी भागीदारी की।

 

पीलीभीत डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया कि आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी अधिकारी एंव कर्मचारियों के साथ मंडलायुक्त ने भी श्रमदान किया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!