News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

बरेली खबर : कांग्रेस ने पिछडों की जाति जनगणना के साथ मांगा और ज्यादा आरक्षण,

बरेली। कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए बरेली में जनपदीय सम्मेलन आयोजित किया । इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने पिछड़ों की जातीय जनगणना के साथ पिछड़ों के लिए और अधिक आरक्षण देने की मांग की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी । जिसे देखकर कांग्रेसी गदगद दिखाई दिए।

Advertisement

 

 

 

पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव मीडिया से बातचीत करते हुए ,

 

 

कांग्रेस के पिछड़े वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष  मनोज यादव ने सरकार  से  पिछडों की  जाति जनगणना और उनके लिए और अधिक आरक्षण देने के अपील की । उन्होंने कहा अगर वर्तमान सरकार ऐसा नहीं करती है तो जब काँग्रेस की सरकार आएगी तो पिछडों के जातिगत आकड़ो के बताने के साथ उन्हें और अधिक आरक्षण दिया जाएगा । मनोज यादव ने यह भी कहा कि हाल में महिला को दिए आरक्षण में भी पिछड़ों को आरक्षण दिया जाए ताकि उन्हें भी अपनी देश में भागीदारी के अनुरूप  हिस्सा मिल सके। सम्मेलन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी असलम , छोटे लाल गंगवार, अजय शर्मा सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Related posts

 सोना के साथ चांदी के दामों में आई और तेजी  ,यह है  आज के भाव ,

newsvoxindia

सोना चांदी के दामों में आई तेजी , यह है आज का भाव ,

newsvoxindia

मोदी के जबरा फैन ने बॉडी पर बनाई मोदी की तस्वीर, पीठ पर बांधा डस्टबिन और पहुंच आया चाय पिलाने पटना।

newsvoxindia

Leave a Comment