वरुण गांधी का बहेड़ी में बयान बिना डरे जनता की आवाज़ उठाता रहूँगा , कुछ लोग तो ठेके में करते है राजनीति,

SHARE:

 

बरेली। पीलीभीत सांसद वरुण गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र बहेड़ी में आज कई गांवों में तूफानी दौरा किया। इस दौरान वरुण गांधी ने बहेड़ी  विधानसभा पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह किसी से डरते नही हैं। वह हमेशा जनता के हक की आवाज उठाते रहेंगे। वह एक मात्र ऐसे सांसद हैं जोकि जनता के हक की आवाज उठातें हैं जबकि कुछ लोग ठेकेदारी में राजनीति चला रहे हैं।

 

 

अपने संसदीय क्षेत्र बहेड़ी विधानसभा पहुंचे सांसद के फूल मलाएं पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर ग्राम कुतुबपुर न्यामतपुर, कनकपुरी, ढकिया ठाकुरान, मोहम्मदपुर, मदनापुर, पदमी गुलड़िया, जाम अन्तरामपुर, लखनपुर, बकौली, उनई आदि गाँवो मे जनसंवाद के दौरान सांसद ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर उनके निस्तारण हेतू सम्बधित अधिकारियो को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को अच्छी व मुफ्त शिक्षा मिले, अच्छी सड़के हो, अच्छी स्वास्थ्य सेवाऐ मिले, यही उनका मकसद है। आज के समय में भ्रष्टाचार दीमक की तरह देश को चाट रहा है।

 

 

इस दौरान साथ सरदार जैल सिंह अतर सिह राठौर गौरव त्यागी ढाकन लाल गंगवार गुरविन्दर सिह ओमकार गंगवार मंगल सेन छेदालाल नहीम खाँ मुकेश गंगवार चेतराम गंगवार नहीम हसीव नवल किशोर मौर्या राजेन्द्र योगेश झाझन राजेन्द्र जिला पंचायत सदस्य सेवाराम नरपत सिह राजेन्द्र कुमार अजित चौधरी भूप सिह बब्लू राठौर अकाश कश्यप भरत सिह प्रेम किशोर गंगवार राजाराम आदि मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!