बरेली। फतेहगंज पूर्वी में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई।मृतक आपस में सगे मौसेरे भाई बहन है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार को अनुराग (7), रजनी( 5) अपने परिवार के साथ ऑटो पर सवार होकर शाहजहांपुर के बॉर्डर पर स्थित अपने गांव जा रहे थे । इसी दौरान ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी , जिसमें दोनों मासूम बच्चों की मौके पर मौत हो गई। घटना से चीख पुकार मच गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे बीसलपुर में अपने मौसी के घर हुए नामकरण कार्यक्रम में शामिल होकर शाहजहांपुर जा रहे थे ।इसी दौरान एक ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी, जिसके चलते मौके पर दोनों बच्चों की मौत के कुछ अन्य लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
