राजस्थान खबर : केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजस्थान के गंगापुर सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने किसान सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला। भाषण के दौरान अमित शाह ने लोगों से कहा कि कोई भी अपने घर में लाल डायरी मत रखना। अगर, डायरी का रंग लाल हो तो आप उसे घर में बिल्कुल मत रखिए, नहीं तो गहलोत नाराज हो जाएंगे।
अमित शाह ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर लाल डायरी को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि लाल डायरी में गहलोत सरकार के काले कारनामे लिखें हैं। अशोक गहलोत में दम है तो मुख्यमंत्री पर से इस्तीफा देकर चुनाव में दो-दो हाथ कर लें। सब पता चल जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे अंतरिक्ष मिशन को नई गति और ऊर्जा दी…आज मैं नारे लगाने वालों से कहना चाहता हूं कि नारे लगाने की बजाय चंद्रयान को आगे बढ़ाया होता तो नारे लगाने की नौबत नहीं आती
