Isro वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी । बोले 2047 में भारत के विकसित होने का सपना साकार होगा,

SHARE:

 

बेंगलुरु । पीएम नरेंद्र मोदी इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने के लिए आज इसरो पहुंचे । पीएम के इसरो पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ । इस दौरान पीएम ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।बाद में पीएम मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का दिन वह दिन , एक एक सेकेंड बार बार घूम रहा है , जब touchdown कंफर्म हुआ, तो पूरे देश में लोग उछल पड़े तो यह दृश्य कौन भूल सकता है।

 

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रयान भारत की ही सफलता ही नहीं बल्कि पूरी मानवता की सफलता है। उन्होंने यह भी कहा जिस जगह चंद्रयान3 उतरा है उस जगह को शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा। वही उन्होंने चंद्रयान 2 की चर्चा करते हुए कहा कि चंद्रयान 2 ने जिस जगह अपने पद चिन्ह छोड़े है उसे तिरंगा पॉइंट के नाम से जाना जाएगा। पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाया जाएगा। पीएम मोदी ने चंद्रयान 3 में महिला वैज्ञानिकों की भागीदारी की भी तारीफ की। और कहा की पूरी सृष्टि का आधार महिला ही है।

 

पीएम मोदी के ट्विटर अकॉउंट से उनके भाषण के कुछ खास इमेज,

 

 

 

 

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!