News Vox India
शहर

यह काम नहीं है आसान : नागपंचमी मेले में सपेरे को सांप ने काटा , इलाज के दौरान मौत ,

बरेली। नवाबगंज तहसील में एक सपेरे को नागपंचमी मेले में कोबरा प्रजाति के सांप के साथ खेलना महंगा पड़ गया । जब सपेरा मेले में सांप के साथ करतब दिखा रहा था तभी सांप ने सपेरे को डस लिया । इसके बाद सपेरे ने खुद को जड़ी बूटी से खुद को सही करने की कोशिश की , लेलिन उसकी कोशिश सफल नहीं हो सकी, बाद में इलाज के दौरान सपेरे की मौत हो गई।

Advertisement

 

 

 

घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के रिछोला किफायतुल्ला गांव की है। जहां जक्कन का पुत्र मोहम्मद जुनैद कई बरसों से सांप पकड़ने का काम कर रहा था । क्षेत्र में इनदिनों मेला लगा हुआ है जहां जुनैद कई सांपों को लेकर मेले में करतब दिखाने पहुंचा था । वह सांप को हाथ में पकड़कर तो वह कभी सांप को कंधे पर, तो कभी हाथ पर लपेट कर खेल रहा था । जुनैद बीच बीच में सांप को जमीन पर छोड़ देता है और कभी उनको हाथों से उठा लेता था । करतब दिखाने के दौरान एक कोबरा सांप ने उसकी उंगली में डस लिया। जिसके बाद जुनैद ने उंगली बंद बांधने के बाद वह डाक्टर के पास न जाकर अपने घर पर ही तंत्र – मंत्र से अपना इलाज करने लगा लेकिन जहर तब तक उसके शरीर में प्रवेश कर गया और उसकी मौत हो गई। जुनैद की मौत से गांव में मातम छा गया तो परिवार के लोग उसकी मौत से गहरे सदमे में हैं।लोगों की माने तो सांप के डसने के बाद अगर परिजन तंत्र-मंत्र से उसका इलाज करने की जगह उसे डाक्टरों के पास ले जाते तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

Related posts

एक्सप्रेस  ट्रेन से कटकर युवक की मौत  

newsvoxindia

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू की,

newsvoxindia

केरल के गवर्नर का बहेड़ी पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत , लोगों ने महामहिम के साथ ली सेल्फी ,

newsvoxindia

Leave a Comment