बरेली । सहायक निदेशक मत्स्य डा0 विभा लोहनी ने बताया कि निषादराज बोट सब्सिडी योजना वर्ष 2023-24 के लिये विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन मांगे गये थे, जिनके लिये उक्त पोर्टल दिनांक 15 जुलाई, 2023 तक खोला गया था जो कि अब दिनांक 31 अगस्त, 2023 तक जनसामान्य के लिए खुला रहेगा।
उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विज्ञापन का विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, कमरा नम्बर 40 विकास भवन, बरेली से जानकारी ले सकते हैं।

Author: newsvoxindia
Post Views: 53