अखंड प्रताप ने नेट की परीक्षा पास करके बड़ाया जिले का मान,

SHARE:

 

 

 

शाहजहाँपुर, एसएस कॉलेज के छात्र अखंड प्रताप सिंह ने कॉमर्स में नेट क्वालिफाई करके महाविद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। अखंड प्रताप सिंह ने वर्ष 2020 में एसएस कॉलेज से बी कॉम ऑनर्स और 2022 में एमकॉम किया, इसके बाद अखंड ने अपने चाचा से प्रेरित होकर उच्च शिक्षा में शिक्षक बनने की ठानी और घर पर रहकर नेट तयारी में जुट गए। वह जून 2023 में नेट की परीक्षा में पहली बार बैठे और पहली बार में ही 99 परसेंटाइल के साथ नेट क्वालिफाई कर लिया।

 

 

उनके चाचा रजत प्रताप सिंह एस एस कॉलेज में कंप्यूटर साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उन्होंने अपनी इस सफ़लता के पीछे अपने माता-पिता , चाचा और गुरुजनों का आशीर्वाद बताया । उनके पिता श्री अमित कुमार सिंह तिलहर में पोस्ट मास्टर हैं एवम माँ श्रीमती जया सिंह गृहणी है। अखंड की सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आर के आजाद, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो अनुराग अग्रवाल, डा देवेन्द्र सिंह, डा कमलेश गौतम, डा गौरव सक्सेना, डा के के वर्मा आदि शिक्षकों ने उन्हें आर्शीवाद एवं बधाई दी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!