कावड़ियों के ड्रेस में वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार,

SHARE:

 

पंकज गुप्ता,

बदायूं – थाना मुजरिया पुलिस द्वारा कांवडियों के भेष में लूट करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को गिरफ्तार किया है , साथ ही लूटे गये 37,000 रुपये, घटना मे प्रयुक्त बाइक डीलक्स एवं तीन अवैध तमंचे सहित 06 कारतूस भी बरामद भी हुए है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं ने घटना का अनावरण करने के लिए 03 टीमे गठित की थी । सर्विलांस टीम व मुखबिर की सूचना के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक मुजरिया द्वारा 18 अगस्त को गजेन्द्र उर्फ मोनू उर्फ राजवीर पुत्र कृष्णपाल यादव निवासी ग्राम भगतपुर थाना सहसवान जिला बदायूँ, रविन्द्र यादव पुत्र वीरपाल फौजी निवासी ग्राम मटकुली थाना मुजरिया जनपद बदायूँ , बादशाह उर्फ टिंकू पुत्र नेम सिह ग्राम भगतपुर थाना सहसवान जिला बदायूँ को ग्राम सराय रामदास के मुसर्रफ पहलवान को गिरफ्तार किया गया ।

 

 

पूछताछ के दौरान पुलिस को बदमाशों ने बताया कि वह लोग एक गैंग बनाकर लूटपाट व छिनैती करते है। इस घटना के अलावा हउन्होंने पिछले महीने भी ट्रैक्टर खरीदने वालों से ग्राम बडेरिय़ा से पहले कछला रोड पर घटना की थी । इसके अलावा भी कई जगह वारदात की है । इस सावन के महीने में वह लोग कावड़िया बनकर घटना कर रहे है । क्योकि सावन में कावडियों को पुलिस चेक नही करती है इसका लाभ लेकर वह लोग और भी घटना करने की फिराक में थे । बदायूं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कारागार भेजने की तैयारी कर ली है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!