News Vox India
नेशनलराजनीतिशहर

महाराष्ट्र में सियासी भूकंप : शिंदे सरकार में अजित पवार बने डिप्टी सीएम, कई अन्य भी बने मंत्री,

एनसीपी के 53 में से 35 विधायकों का अजित पवार को समर्थन की खबर

Advertisement
,

महाराष्ट्र । लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है। वह अपने चाचा से वगावत करके शिंदे सरकार में शामिल हो गए है। आज एनसीपी के नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम रूप में शपथ ग्रहण की । उन्हें महाराष्ट्र के राज्यपाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । अजित पवार के साथ शपथ लेने वालों में दिलीप बलसे पाटिल , छगन भुजबुल , धर्मराव, अदिति तटकरे,   धनंजय मुंडे ,हसन मुश्रीफ , अनिल पाटिल है।

 

 

माना जा रहा है कि अजित पवार के शिंदे ग्रुप में आ जाने से भाजपा मजबूत हो गई है। अजित के शिंदे के साथ आने से आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। वही शरद पवार ने अजित के जाने पर कहा कि वह मिलकर सही करेंगे। जानकारी यह भी है कि अजित पवार एनसीपी पर अपना दावा भी जल्द पेश करेंगे। वही विपक्षी नेता संजय राउत ने ट्वीट करके भाजपा पर साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने आज शपथ ली उन्हें भाजपा जेल भेजने वाली थी।

 

सीएम शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार है। अजित पवार के आने से सरकार मजबूत हुई है। उनका सरकार में स्वागत है।

 

 

Related posts

पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व बर्तन बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल

newsvoxindia

आज अमावस्या पर ग्रह, पितृ ,कालसर्प दोष शांति के लिए चढ़ाएं भोलेनाथ को गाय का दूध ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

कन्या राशि का चंद्रमा व्यापार में करेगा बढ़ोतरी -मां लक्ष्मी को चढ़ाएं अनार ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment